धर्मशाला:सूबे में खेल और पर्यटन की गतिविधियां खुलने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के दरवाजे 15 सितंबर के बाद खुलेंगे. स्टेडियम के गेट खोलने से पहले एचपीसीए प्रबंधन एसओपी तैयार करेगा.
इसके अलावा प्रबंधन की बैठक के बाद स्टेडियम में खिलाड़ियों को बुलाने और जिम आदि खोलने सहित अन्य फैसले लिए जाएंगे. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एसपीसीए के दरवाजे आम लोगों के लिए 15 सितंबर तक खुलने के आसार हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला स्टेडियम के दरवाजे खोलने से पहले एचपीसीए प्रबंधन कोविड-19 से संबंधित एसओपी तैयार करने में जुटा है. एचपीसीए प्रबंधन की ओर से तैयार की जा रही एसओपी में केंद्र की ओर से जारी गाइडलाइन के साथ-साथ जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई गाइडलाइन का समावेश किया जा रहा है, ताकि एसओपी को पूरी तरह से लागू किया जा सके.
प्रबंधन की मानें तो एचपीसीए के दरवाजे फिलहाल अभी तक आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोलने के आसार कम हैं. प्रबंधन सबसे पहले खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम के गेट खोलने की तैयारी कर रहा है.
वहीं, सुमित शर्मा, सचिव, एचपीसीए धर्मशाला ने कहा कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के गेट 15 सितंबर तक खोलने की तैयारी है. इससे पहले एचपीसीए प्रबंधन कोविड 19 को लेकर एसओपी तैयार कर रहा है. इसके अलावा एचपीसीए प्रबंधन अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी फैसले लेगा.