धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश बिजनेस स्कूल आने वाले समय में निश्चित रूप से अपनी अलग पहचान बनाएगा. इस स्कूल के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित हैं, जिन पर काम किया जाएगा. आने वाले समय में सीईसी के साथ समझौता ज्ञापन भी किया जाएगा. यह बात केंद्रीय विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बुधवार को विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर-1, धर्मशाला के सेमिनार कक्ष में मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (मूक्स) डिजाइन, डेवलपमेंट एंड डीलिवरी विषय पर यूजीसी-सीईसी प्रायोजित एक सप्ताह के संकाय विकास कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभाग को कॉरपोरेट जगत के साथ समझौता ज्ञापन करना चाहिए. जिससे विद्यार्थी आज के युग के साथ-साथ नई स्किल से परिचित हो सकें. वहीं कुछ गांव अडोप्ट किए जाएंगे. इंटीग्रेडिट यूजी-बीबीए प्रोग्राम के साथ-साथ डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे. प्रो. बंसल ने बिजनेस स्कूल को इस आयोजन के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्कूल की इस तरह के आयोजनों को लेकर जो पहल की गई है इसके लिए विभाग के सभी संकाय सदस्य बधाई के पात्र है. इस मौके पर वीसी ने ई-प्रोस्पेकट्स का भी उद्घाटन किया.