देहरा: उद्योग व परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मनियाला में 88.37 लाख रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली अलोह-चमियाला से रियाणा सड़क का भूमिपूजन किया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाला यह संपर्क मार्ग आस-पास की सभी पंचायतों के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए, इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
डिजिटल एक्स-रे मशीन जनता को समर्पित
विक्रम ठाकुर ने पीरसलुही में डिजिटल एक्स-रे मशीन व संबंधित स्वास्थ्य उपकरण क्षेत्र की जनता को समर्पित किए. उन्होंने बताया कि लगभग दस लाख रुपये की लागत से क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए यह डिजिटल एक्स-रे मशीन व संबंधित उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल एक्स-रे मशीन से अब लोगों को अपने क्षेत्र में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी और इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाने को वह प्रयासरत हैं.
नकारात्मक राजनीति के चलते बरसों तक नहीं हुआ विकास
यह बड़े दुख की बात है कि क्षेत्र के लोग नकारात्मक राजनीति के चलते बरसों तक सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहे, लेकिन आज पूरे जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भी गांव ऐसा नहीं है जो सड़क से न जुड़ रहा हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से आज जसवां परागपुर विधानसभा अपना सुनहरा काल देख रहा है.
पढ़ें:सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले: लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोग कर्ज के लिए दोषी
उन्होंने कहा कि घर से बाहर दूसरे क्षेत्रों में पढ़ने और काम करने वाले युवा जब भी घर आते थे तो बड़े दुखी मन से अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन की व्यथा उनसे कहते थे. लेकिन उन्हें प्रसन्नता है कि आज वही युवा क्षेत्र में हो रही प्रगति को देखकर उनका आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा साथी नए आईडियास को लेकर उनके पास आएं और अपने गांव एवं समाज के उत्थान के लिए उनका सहयोग दें.
क्षेत्र में हर वर्ग का हुआ विकास