कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने सोमवार को जस्वां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में वनों एवं प्रकृति के संवर्धन और संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. इसके तहत बिक्रम ठाकुर ने 70 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया और एक करोड़ रुपये के विकास कार्यों का निरीक्षण किया.
इसमें सरड़ डोगरी में 40 लाख की लागत से बनने वाले वन निरीक्षण कुटीर की नींव, बणी में 20 लाख की लागत से जल संरक्षण तालाब के जीर्णोद्धार की शुरुआत एवं डडोआ में 10 लाख की लागत से बनने वाले वन रक्षक आवास का नींव पत्थर रखा. इसके बाद उद्योग मंत्री ने स्दवां में 40 लाख की लागत से बनने वाले वन निरीक्षण कुटीर व नेचर पार्क और डाडासीबा में 60 लाख की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन वन विश्राम गृह का निरीक्षण किया.
इसके बाद उद्योग मंत्री ने चपलाह में आयोजित वन महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए पौधारोपण किया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और वनों के कारण विश्व के मानचित्र पर अंकित है. वन और प्रकृति हिमाचल की पहचान और धरोहर हैं. इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि अपनी धरोहर और पहचान पर हम कोई आंच न आने दें.