कांगड़ा: उद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जसवां परागपुर विधानसभा में 314.74 लाख की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए. उन्होंने मंगलवार को सर्वप्रथम चामुक्खा में 4.50 लाख की लागत से बने आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन किया.
इसके बाद एससी/एसटी कंपोनेंट के तहत 49.95 लाख की लागत से तैयार होने वाली जटोली चाकरां एवं खटरा उठाऊ पेयजल योजना का उद्योग मंत्री ने शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि इस योजना से क्षेत्र में रह रहे सैंकड़ों परिवारों को भविषय में आसानी से पयजल सुविधा उपलब्ध होगी और वर्तमान में आ रही पेयजल समस्याओं से निजात मिलेगी.
बिक्रम ठाकुर ने 190.28 लाख की लागत से बनने वाली मसेह से कुरियाल खेड़ा वाया जटोली चाकरां, खटरा बनने वाली सड़क का शिलान्यास कर अधिकारियों को गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इसे तय समयावधी में इसे पूरा करने के निर्देश दिए.
इसके बाद उन्होंने कुरियाला खेड़ा में बनने वाले मंदिर का भूमिपूजन कर दोदू ब्राहम्ण में 15 लाख की लागत से बनने वाले वन सरोवर एवं 55 लाख की लागत से बनने वाले सेरीकल्चर भवन का भी शिलान्यास किया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने शिमला से बैजनाथ वाया पीरसलूही बस सेवा का भी शुभारंभ किया.
उन्होंने बताया कि यह बस शिमला से सोलन, बद्दी, नालागढ़, ऊना, बनगाना से पीरसलूही होते हुए नादौन के रास्ते ज्वालाजी होते हुए बैजनाथ को जाएगी. उन्होंने बताया कि यह बस शिमला से सुबह 6: 40 पर चलते हुए पीरसलूही से दोपहर 2: 45 पर निकलेगी और वही बैजनाथ से सुबह 8 बजे चलते हुए पीरसलूही से दोपहर 12:40 पर निकलेगी.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कोहलापुर पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जसवा परागपुर विधानसभा क्षेत्र में आज तेज गति से सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गति के साथ उसकी गुणवत्ता पर भी पूर्ण ध्यान दिया जाए.