हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री ने अमरोह में सुनी जनसमस्याएं, मौके पर किया अधिकतर समस्याओं का समाधान - जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने अमरोह में जनसमस्याओं का समाधान किया. बिक्रम ठाकुर ने अधिकारियों साथ विस्तार से क्षेत्र लोगों की समस्याओं को सुनते हुए, उनके समाधान का रास्ता निकाला.

Industry Minister listened to public issues in Amroh
फोटो.

By

Published : Apr 11, 2021, 7:51 PM IST

देहरा/कांगड़ाःउद्योग, परिवहन एवं श्रम व रोजगार मंत्री बिक्रम ठाकुर ने आज जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अमरोह में जनता से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया. बिक्रम ठाकुर ने अधिकारियों साथ विस्तार से क्षेत्र लोगों की समस्याओं को सुनते हुए, उनके समाधान का रास्ता निकाला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की समस्याओं का समाधान कर उसके जीवन को सुगम बनाना है.

70 लाख रूपये की लागत से पेयजल योजना का सुधारिकरण

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की बरसों से मांग थी कि गांव तक सड़क पहुंचाई जाए, उन्होंने बताया कि इसके लिए 2.90 करोड़ की लागत से अमरोह पुल से जण्डौर-गुम्मी सड़क का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत अमरोह को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए 70 लाख रूपये की लागत से पेयजल योजना का सुधारिकरण किया जा रहा है.

33 केवी का सब स्टेशन का निर्माण

उद्योग मंत्री ने कहा कि अमरोह जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों में जहां पहले विकास की रोशनी नहीं पहुंचती थी. वहीं, आज हर विकासात्मक कार्य यहां करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्युत सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए गावं पट्टी में लगभग 10.50 करोड़ की लागत से 33 केवी का सब स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके अलावा केंद्र सरकार के सहयोग से लगभग 62 करोड़ की लागत से स्वां नदी पर बनने वाले पुल से इस क्षेत्र की सबसे बड़ी और पुरानी मांग पूर्ण होने जा रही है.

समस्याओं का मौके पर निपटारा

उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर अधिकतम लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया एवं शेष के समयबद्ध निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में अधिशासी अभियंता जलशक्ति विभाग संदीप चैधरी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें-हर आयु वर्ग तक कोरोना वैक्सीन की पहुंच होना समय की मांग : आईएमए

ABOUT THE AUTHOR

...view details