देहरा: उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.42 करोड़ की अनुमानित लागत से सरड-डोगरी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विस में हो रहे विकास कार्य इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होंगे.
जसवां परागपुर विकास की ओर अग्रसर
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ों के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. सड़कों की बात हो या नए संस्थानों और भवनों के निर्माण के क्षेत्र में जसवां परागपुर विकास की नई दिशा की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का कोटला और जल शक्ति विभाग का परागपुर में अपना मंडल उपलब्ध करवाया गया है.
सीएम जयराम की तारीफ
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इस दौरान सीएम जयराम की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद और जसवां परागपुर की जनता के सहयोग से आज यह क्षेत्र वह दिन देख रहा है जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो.
समस्याओं के समाधान के लिए नहीं जाना होगा दूर
इसके अलावा बहुत ही जल्द डाडासीबा में विद्युत विभाग का भी डिविजन भी खोला जाना निश्चित है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उनका उद्देश्य जसवां परागपुर विधानसभा में हर क्षेत्र का संतुलित विकास करना है. इसलिए वह संसाधनों को हर जगह उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं. क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ता है. उनके घर के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है.