हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री ने सरड-डोगरी पुल का किया शिलान्यास, कहा: जसवां परागपुर विस में लिखा जा रहा विकास का इतिहास - कांगड़ा लेटेस्ट न्यूज

उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.42 करोड़ की अनुमानित लागत से सरड-डोगरी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ों के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. सड़कों की बात हो या नए संस्थानों और भवनों के निर्माण के क्षेत्र में जसवां परागपुर विकास की नई दिशा की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है.

Bikram Thakur
बिक्रम ठाकुर

By

Published : Feb 17, 2021, 2:14 PM IST

देहरा: उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.42 करोड़ की अनुमानित लागत से सरड-डोगरी खड्ड पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जसवां परागपुर विस में हो रहे विकास कार्य इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होंगे.

सरड-डोगरी पुल का शिलान्यास करते उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

जसवां परागपुर विकास की ओर अग्रसर

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ों के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया जा रहा है. सड़कों की बात हो या नए संस्थानों और भवनों के निर्माण के क्षेत्र में जसवां परागपुर विकास की नई दिशा की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग का कोटला और जल शक्ति विभाग का परागपुर में अपना मंडल उपलब्ध करवाया गया है.

सीएम जयराम की तारीफ

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने इस दौरान सीएम जयराम की तारीफ की और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद और जसवां परागपुर की जनता के सहयोग से आज यह क्षेत्र वह दिन देख रहा है जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की हो.

समस्याओं के समाधान के लिए नहीं जाना होगा दूर

इसके अलावा बहुत ही जल्द डाडासीबा में विद्युत विभाग का भी डिविजन भी खोला जाना निश्चित है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि उनका उद्देश्य जसवां परागपुर विधानसभा में हर क्षेत्र का संतुलित विकास करना है. इसलिए वह संसाधनों को हर जगह उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत हैं. क्षेत्र के लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ता है. उनके घर के पास ही सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है.

रक्कड़ और डाडासीबा में होगा संयुक्त कार्यालयों का निर्माण

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि आम जनता को एक ही स्थान पर हर कार्यालय एवं सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए लगभग पांच-पांच करोड़ की लागत से रक्कड़ और डाडासीबा में संयुक्त कार्यालयों का निर्माण होगा. इसके अतिरिक्त करोड़ों की लागत से पूरे विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थानों, शिक्षण संस्थानों, तकनीकी शिक्षा के संस्थानों एवं पशु चिकित्सा संस्थानों का कार्य प्रगति पर है.

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

जनता के बताए कामों को किया जाएगा पूरा

उद्योग मंत्री ने कहा कि इस सुनहरे काल में जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के बताए गए कामों को जरूर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरड डोगरी में ही 40 लाख की लागत से वन विभाग का विश्राम गृह बन रहा है. ये भवन बहुत ही जल्द तैयार हो जाएगा.

लोगों की सुनी समस्याएं

इसके अलावा उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कार्यक्रम के बाद लोगों की समस्याएं भी सुनी और ज्यादातर का मौके पर ही निपटारा किया. साथ ही बाकी बची हुई समस्याओं का समय पर निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-क्या हिमाचल में शहरवासियों को मिल रहा है शुद्ध जल, देखें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details