हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देहरा में बिक्रम ठाकुर कामगारों को बांटा सामान, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह - Industries Minister Bikram Thakur

देहरा के मनियाला में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में शिरकत कर कामगारों को सामान बांटा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जस्वां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र 250 करोड़ की लागत से विकास कार्य किए जा रहे हैं.

Industry minister Bikram Thakur distributes goods to workers in dehra
द्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर

By

Published : Aug 18, 2020, 8:15 PM IST

देहरा/कांगड़ा: जस्वां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के मनियाला में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भाग लिया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कामगारों को इंडक्शन चूल्हे, सोलर लैंप और साइकिल का वितरण किया. इसके अतिरिक्त बिक्रम ठाकुर ने मनियाला और कून्हा गांव के 71 कामगार लाभार्थियों को 200 के करीब वस्तुएं वितरित की.

इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 6 बच्चियों को एफडी वितरित की. बिक्रम ठाकुर ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कामगारों से आग्रह किया कि इन योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जिन लोगों ने मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों तक काम किया वह स्वयं का पंजीकरण जरूर करवाएं.

वीडियो

उन्होंने बताया कि कांगड़ा जिला में अभी तक बोर्ड के पास लगभग 23503 कामगार पंजीकृत हैं. इन कामागारों को अभी तक लगभग 9 करोड़ 70 लाख की सहायता राशि के साथ 18,516 वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा चुकी हैं, जिनमें इंडक्शन चूल्हे, साइकिल, सोलर लैंप एवं वॉशिंग मशीन शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत श्रमिकों एवं मनरेगा दिहाड़ीदारों को दो-दो हजार की सहायता राशि तीन महीनों के लिए प्रदान की गई हैं

इस समय जस्वां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र में करीब 250 करोड़ के विकासात्मक कार्य चल रहे हैं. हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा ने अतिथियों के स्वागत के बाद बोर्ड के किए गए कार्यों की जानकारी दी.

ये भी पढ़े:दलाई लामा हमारे लिए महत्वपूर्ण, सुरक्षा में नहीं होगी कोताही: सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details