देहरा/कांगड़ा: जस्वां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र के मनियाला में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने भाग लिया. इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कामगारों को इंडक्शन चूल्हे, सोलर लैंप और साइकिल का वितरण किया. इसके अतिरिक्त बिक्रम ठाकुर ने मनियाला और कून्हा गांव के 71 कामगार लाभार्थियों को 200 के करीब वस्तुएं वितरित की.
इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 6 बच्चियों को एफडी वितरित की. बिक्रम ठाकुर ने कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा. उन्होंने कामगारों से आग्रह किया कि इन योजनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए जिन लोगों ने मनरेगा के अंतर्गत 90 दिनों तक काम किया वह स्वयं का पंजीकरण जरूर करवाएं.