कांगड़ा: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने शुक्रवार को अपनी धर्मपत्नी ममता ठाकुर एवं बेटी के साथ गरली स्थित बालिका आश्रम में अपना जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर उन्होंने बालिका आश्रम के परांगण में पौधारोपण भी किया.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बच्चियों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि उनके विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने बहुत से जन्मदिन मनाए, लेकिन इस तरीके से जन्मदिन मनाने का अवसर पहली बार प्राप्त हुआ. बालिका आश्रम में रह रही बच्चियों को हर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं.
उद्योग मंत्री ने आश्रम में कार्य कर रहे अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि इस आश्रम से कोई भी बच्ची शिक्षा, खेल-कूद या अन्य किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है, तो वह उनका पूर्ण सहयोग करेंगे. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वह उनके ध्यान में हर वह सम्भव कार्य लाएं जो सरकार इस बालिका कल्याण आश्रम के लिए कर सकती है, उसे भी प्रमुखता से किया जाएगा.
इस अवसर पर बालिका आश्रम में रह रही छात्राओं ने बहुत सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही सरकार बेटियों को हर अवसर उपलब्ध करवाने के साथ उनके उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है. बच्चियों ने इस अवसर पर अपने हाथ से बनाए हुए उपहार और फूल उद्योग मंत्री को भेंट किए.