कांगड़ा:उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवां परागपुर में लोगों को संबोधित किया और 117 पात्र परिवारों को लगभग 25 लाख रुपये के चेक भेंट किए. इसमें ज्यादातर राशि गंभीर रूप से बीमार रोगियों के उपचार के लिए आवंटित की गई. इसके अतिरिक्त पात्र बच्चों की पढ़ाई, सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्तियों के परिवारों की आर्थिक सहायता, कन्याओं के विवाह, घरों के सुधार एवं निर्माण के लिए और गरीबों को आर्थिक सहायता के लिए यह राशि वितरित की गई.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मानवीय दृष्टिकोण से कार्य करने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा ध्यान इस बात पर है कि जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र का एक भी जरूरतमंद व्यक्ति या परिवार ऐसा न रहे, जिसको सरकारी सहायता प्राप्त न हो. उसी राह पर चलते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए केवल उनके विधानसभा क्षेत्र जस्वां प्रागपुर में ही लगभग 2500 पात्र परिवारों को 6 करोड़ के करीब सहायता राशि उपलब्द करवाई गई है. हाल ही में डाडासीबा और रक्कड़ में संयुक्त कार्यालय भवनों के निर्माण के लिए एक-एक करोड़ की राशि उन्होंने स्वीकृत करवाई है.