धर्मशाला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के मंत्रियों के अज्ञातवास में चले जाने के बयान पर जयराम मंत्रिमंडल के उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को जवाब दिया है. कुलदीप सिंह राठौर पर पलटवार करते हुए कहा कि कोरोना संकट में कांग्रेस प्रदेश तो दूर देश के अंदर भी कहीं नजर नहीं आ रही है.
उद्योग मंत्री ने कहना है कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए देशभर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सराहना हो रही है, जबकि कुलदीप सिंह राठौर अपने आप को अध्यक्ष साबित करने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
ब्यूरोक्रेसी के दम पर सरकार चलाये जाने के बयान पर विक्रम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समस्त मंत्रियों को अलग-अलग कार्यो का बंटवारा किया है और मंत्री लगातार सौंपे गए कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस प्रदेश के अंदर बिना किसी एक्शन प्लान के नजर आ रही है.
अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को हास्यास्पद बताते हुए विक्रम ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से बेड़ागर्क कर दिया, आज उन्हीं लोगों का ज्ञान बांटना निंदनीय और शर्मनाक है.