धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में आने वाले विभिन्न सेक्टर्स में कांगड़ा जिला को तवज्जो दी जाएगी. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बद्दी और हटली की तुलना नहीं की जा सकती.
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर. ये भी पढ़ें: सड़क हादसों में 2 बाइक चालकों की मौत, पुलिस में मामला दर्ज
उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने रविवार को शाहपुर के दरीणी में कहा कि जिला कांगड़ा से संबंधित होने के नाते जिला को वो प्राथमिकता देंगे. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वे केलव कांगड़ा जिला के नहीं, बल्कि प्रदेश के मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल में आगामी 7-8 नवंबर को जो ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट हो रही है. जिसमें बहुत बड़ी संख्या में इन्वेस्टर्स आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बरसात की दस्तक से ही सहमे लोग, कितना तैयार है प्रशासन? देखिए ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट
लगभग दो माह में पहले इन्वेस्टर्स मीट के संबंध में एमओयू हस्ताक्षरित किए हैं. पहले प्रयासों में 18,500 करोड़ के एमओयू हम हस्ताक्षरित कर चुके हैं. इसके अतिरिक्त और भी एमओयू आए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट केवल उद्योग विभाग की नहीं है, बल्कि इसमें एग्रीकल्चर, होर्टिकल्चर सेक्टर और टूरिज्म सेक्टर भी आ रहा है, जो भी सेक्टर आ रहे हैं, उनमें कांगड़ा को तवज्जो दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: ओवरटेक करते टैंकर से टकराई कार, बेटी को शिमला छोड़ने जा रहे पिता की मौत
बद्दी और हटली में एक साथ उद्योग आए थे, लेकिन वर्तमान में बद्दी औद्योगिक नजरिए से काफी विकसित हो चुका है, जबकि हटली पिछड़ चुका है. इस पर उद्योग मंत्री ने कहा कि बद्दी और हटली की तुलना नहीं की जानी चाहिए. बद्दी जो कि बॉर्डर एरिया है, जबकि हटली बीच का एरिया है. बद्दी में फार्मास्यूटिकल हब आया, हटली में जो उद्योग आने चाहिए थे, जिस प्रकार का उद्योगों को प्रोत्साहन हटली में मिलना चाहिए था, मुझे लगता है नहीं मिला है. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि शहरी विकास मंत्री ने भी इस बारे बताया है और वे खुद हटली का दौरा कर उद्योगों का दौरा करके वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे. हटली में कौन से छोटे उद्योग लग सकते हैं, उस पर विचार किया जाएगा.