हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में शामिल हुईं राज्यसभा MP इंदु गोस्वामी, कहा: मीडिया समाज का आईना - सीएम जयराम ठाकुर

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों की तारीफ की और कहा कि पत्रकार समाज का आयना होते हैं. प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचारों को सुनकर और पढ़कर ही लोग अपने क्षेत्र की गतिविधियों की सत्यता जानते हैं.

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी
राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी

By

Published : Feb 23, 2021, 1:22 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 1:58 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मीडिया को अपनी भूमिका व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि समाज के विकास के लिए उठानी चाहिए.

'समाज का आयना होते हैं पत्रकार'

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि ये पहला मौका है, जब पत्रकारों की ओर से उन्हें प्रेस से कार्यक्रम के जरिए ही बातचीत साथ साथ प्रीतिभोज(दावत) के लिए बुलवाया है. उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचारों को सुनकर और पढ़कर ही लोग अपने क्षेत्र की गतिविधियों की सत्यता जानते हैं. जल्द ही वे पत्रकारों को एक सम्मेलन में बुलाएंगी, जिसमें आने वाले नगर निगम चुनावों के बारे में खुलासा किया जाएगा.

वीडियो.

कोरोना काल में पीएम और सीएम ने संभाला मोर्चा

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कोरोना काल में पत्रकारों की अहम भूमिका रही है. जब पूरे देश में कोरोना काल में लोग डरे सहमे थे तो देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम जयराम ठाकुर की ओर से जारी गाइडलाइनों को प्रदेश की जनता ने माना. इसके बाद प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अब ये संकट टला नहीं है, लेकिन काफी हद तक इसमें निजात पाई गई है. इंदु गोस्वामी ने कहा कि मीडिया और राजनीति दोनों ही समाज सेवा के प्रति कार्यरत हैं.

ये भी पढ़ें-मार्च तक बहाल हो जाएगा मनाली लेह सड़क मार्ग, युद्ध स्तर पर जुटी BRO की टीम

विधायक भी राज्यसभा सांसद के साथ मौजूद

वहीं, इस दौरान बैजनाथ के विधायक मुल्कराज प्रेमी भी राज्यसभा सांसद के साथ मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मीडिया के समक्ष आने वाली समस्याओं को भी हल करेंगे. इससे पूर्व बैजनाथ प्रेस परिषद द्वारा राज्यसभा सांसद और विधायक को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें :पर्यटन विकास निगम ने बढ़ाया अपना बेड़ा, अपनी फ्लीट में शामिल की 2 नई यूरो-6 एसी वाॅल्वो कोच

Last Updated : Feb 23, 2021, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details