हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SPECIAL: 37 सालों से संगठन में किया काम, अब मिला इनाम - भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने आखिरकार हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संगठन का काम कर चुकीं कांगड़ा जिला से भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी के नाम पर हाईकमान ने गुरुवार को मुहर लगाई है. बीते 37 सालों से इंदु गोस्वामी संगठन का काम रही हैं.

Indu Goswami
इंदु गोस्वामी, बीजेपी प्रत्याशी राज्यसभा

By

Published : Mar 12, 2020, 11:00 PM IST

पालमपुर: लंबे मंथन के बाद भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने आखिरकार हिमाचल से राज्यसभा प्रत्याशी का नाम तय कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संगठन का काम कर चुकीं कांगड़ा जिला से भाजपा नेत्री इंदु गोस्वामी के नाम पर हाईकमान ने गुरुवार को मुहर लगाई है.

प्रदेश बीजेपी ने राज्यसभा प्रत्याशी के लिए पार्टी हाईकमान के पास तीन नाम भेजे थे, जिनमें हिमाचल के पूर्व संगठन महामंत्री महेंद्र पांडे, हिमाचल प्रदेश सेंटर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर कुलदीप चंद अग्निहोत्री और भाजपा नेत्री इंदु गोस्मवामी का नाम शामिल था.

पार्टी हाईकमान ने इनमें से इंदु गोस्वामी का नाम राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में फाइनल किया है. भाजपा नेत्री ने साल 2017 में पालमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

वीडियो रिपोर्ट

बीते 37 सालों से इंदु गोस्वामी संगठन का काम रही हैं. छात्र राजनीति से अपनी पारी शुरू करने वाली इंदू गोस्वामी अब राज्यसभा सांसद होंगी. हिमाचल से राज्यसभा सीट के लिए वे शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. विधानसभा में सुबह 11 बजे उनका नामांकन होगा.

इंदु गोस्वामी हिमाचल से राज्यसभा सांसद के रूप में जाने वाली आठवीं महिला राजनेता होंगी. कांग्रेस की विप्लव ठाकुर का कार्यकाल पूरा होने के बाद हिमाचल राज्यसभा की एक सीट 31 मार्च को खाली हो रही है. विप्लव ठाकुर दो मर्तबा राज्यसभा की सांसद रही हैं. इस लिहाज से हिमाचल से महिला प्रतिनिधि के तौर पर इंदु गोस्वामी का नौवां नंबर है.

बता दें कि बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के साथ पार्टी की स्टेट एग्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में काम कर चुकी हैं. साल 1988 में उन्होंने भाजपा से अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया. इस दौरान उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का मौका मिला.

साल 2013 से 2016 तक उन्होंने भाजपा प्रदेश सचिव के पद पर काम किया. बता दें कि इंदू गोस्वामी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की करीबी मानी जाती हैं. राज्यसभा के लिए इंदु गोस्वामी का नाम तय होने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत प्रदेश पार्टी अध्यक्ष राजीव बिंदल व अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.

पढ़ें:राज्यसभा में हिमाचल से महिला राजनेता ने दी थी पहली दस्तक, इंदु गोस्वामी होंगी आठवीं महिला राजनेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details