हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Indora Assembly Seat Result: इंदौरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के मलेंद्र राजन विजयी, वर्तमान विधायक रीता धीमान हारीं - Congress candidate Malendra Rajan

इंदौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के मलेंद्र राजन ने जीत हासिल की है. मलेंद्र राजन ने बीजेपी उम्मीदवार रीता धीमान को हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी मलेंद्र राजन को 30421 वोट मिले हैं, जबकि रीता धीमान को 6927 मत मिले हैं. रीता धीमान वर्तमान में यहां से विधायक हैं. (Indora Assembly Seat Result) (Rita Dhiman vs Malender Rajan )

Indora Assembly Seat Result
इंदौरा विधानसभा सीट पर मतगणना

By

Published : Dec 8, 2022, 10:37 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 3:41 PM IST

इंदौरा:राजनीति की दृष्टि से हिमाचल का कांगड़ा जिला बहुत महत्वपूर्ण है. कांगड़ा जिले मेंइंदौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के मलेंद्र राजन ने जीत हासिल की है. मलेंद्र राजन ने बीजेपी उम्मीदवार रीता धीमान को हराया है. कांग्रेस प्रत्याशी मलेंद्र राजन को 30421 वोट मिले हैं, जबकि रीता धीमान को 6927 मत मिले हैं. वहीं, 4394वोट के साथ निर्दलीय उम्मीदवार मनोहर लाल तीसरे नंबर पर रहे. रीता धीमान वर्तमान में यहां से विधायक हैं. इंदौरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्तमान में बीजेपी से रीता धीमान यहां से विधायक हैं. (HP Poll Result 2022) (Indora Assembly Seat Result) (Himachal Assembly Election Result 2022)

मैदान में सात प्रत्याशी: इंदौरा की जंग में मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला था. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस जंग को दिलचस्प बना दिया था. इंदौरा सीट पर कुल सात उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. बीजेपी ने पुराने चेहरे को ही मौका देते हुए रीता धीमान को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने मलेंद्र राजन को टिकट दिया जो पहली बार चुनाव लड़ रहे थे. आप ने जगदीश सिंह को टिकट दिया था. बीएसपी से हंसराज, एचएसपी से लक्ष्मण दास के अलावा मनोहर लाल और निर्मल प्रसाद आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मदैना में थे.

बीजेपी प्रत्याशी रीता धीमान: इंदौरा की विधायक रीता धीमान के पास कुल दो करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. वहीं उनपर 69 लाख से ज्यादा की देनदारी है. वे सोशल वर्कर की भूमिका भी निभा चुकीं हैं. 47 साल की रीता धीमान दसवीं पास हैं. (Indora Assembly Seat BJP Candidate) (BJP candidate Rita Dhiman)

कांग्रेस प्रत्याशी मलेंद्र राजन: वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी मलेंद्र राजन के पास 1 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. उनपर किसी भी प्रकार की देनदारी नहीं है. 49 साल के मलेंद्र ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. (Indora assembly seat congress candidate) (Congress candidate Malendra Rajan)

2017 में इंदौरा सीट पर किसे मिली जीत: इंदौरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा सीट से बीजेपी की रीता धीमान ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी कमल किशोर को 1095 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस मर्तबा भी इस सीट पर सीधी जंग भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याक्षी के बीच ही देखने को मिल रही है. (indora assembly seat) (Rita Dhiman vs Malender Rajan )

Last Updated : Dec 8, 2022, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details