धर्मशाला: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च हुई है. इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूद रहे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया की नई जर्सी को ऑनलाइन लर्निंग एप बायजूस ने स्पॉन्सर किया है. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैंने घर पर बैठकर एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो न्यूज बन गई, वो मेरे लिए एक सबक है.
मुझे लगा कि जैसा मैं अपने बारे में सोचता हूं, वैसा दुनिया नहीं सोचती है. फोटो सोशल मीडिया पर डालने से पहले मेरे मन में ऐसा कुछ नहीं था. मैंने एक पोस्ट डाली थी, लोगों ने उसे दूसरी जगह पहुंचा दिया, जो कि बिल्कुल सच नहीं है.
वर्ल्ड कप के रोडमैप को लेकर विराट ने कहा कि जब भी कोई वल्र्ड टूर्नामेंट आता है वो आपको एक माइलस्टोन की तरह मिल जाता है और आप खुद को तैयार करने लगते हैं. हमारे पास टी-20 वर्ल्ड कप से पहले करीब 30 मैच हैं.