धर्मशालाः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 12 मार्च को होने वाले एक दिवसीय मैच में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम मंगलवार को धर्मशाला पहुंच चुकी हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका मैच को लेकर जहां एचपीसीए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम ने मंगलवार दोपहर बाद एचपीसीए पहुंचकर अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू किया. इस प्रैक्टिस सेशन में भारतीय क्रिकेट टीम के दल में शामिल तमाम सदस्य मौजूद नहीं थे, पृथ्वी शाह और ऋषव पंत ओर रविन्द्र जडेजा ने प्रैक्टिस सेशन में भाग नहीं लिया.