हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तिब्बती लोग भी करेंगे लोकसभा चुनाव में मतदान, छोड़ना पड़ेगा विशेष शरणार्थी का दर्जा - वोटर पहचान पत्र

भारत सरकार ने दोबारा तिब्बत के लोगों को भी मतदान करने का अधिकार दिया है. तिब्बत के जो भी लोग मतदान करेंगे, उन्हें भारत से अपना वोटर पहचान पत्र बनाना होगा. धर्मशाला में 300 से अधिक तिब्बत लोगों ने भारत का वोटर कार्ड बनाया है.

निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रवक्ता सोनम दगपो, तिब्बती से भारतीय मतदाता बने लोभ संघ वग्याल

By

Published : Mar 16, 2019, 10:03 AM IST

धर्मशाला: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हर दल तैयारियों में जुटा हुआ है. जीत के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है. वहीं, भारत सरकार ने दोबारा तिब्बत के लोगों को भी मतदान करने का अधिकार दिया है. तिब्बत के जो भी लोग मतदान करेंगे, उन्हें भारत से अपना वोटर पहचान पत्र बनाना होगा. धर्मशाला में 300 से अधिक तिब्बत लोगों ने भारत का वोटर कार्ड बनाया है. भारत सरकार ने दोबारा कुछ निर्देश भी दिए हैं जिसमें जो भी तिब्बत नागरिक भारतीय वोटर कार्ड बनाएगा, उसको अपना विदेशी पंजीकरण प्रमाणपत्र जमा करवाना होगा. इसके साथ ही उन्हें अपना विशेष शरणार्थी का दर्जा भी छोड़ना पड़ेगा.

tibetians

निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रवक्ता सोनम दगपो ने कहा कि जो निर्वासित तिब्बती है वो भारतीय संविधान के मुताबिक मतदान नहीं कर सकते. तिब्बत के जिन लोगों ने जनवरी 1950 से जून 1988 के बीच में जन्म लिया है वो भारतीय संविधान के मुताबिक अपना वोट बना सकता है. इस आधार पर उन्हें भारतीय नागरिकता मिल सकती है. तय तारीख में अगर जन्म हुआ है और आरसी है तो वह भारतीय नागरिकता ले सकता है कोई भी व्यक्ति दोनों देशों की नागरिकता नहीं ले सकता है.वहीं, तिब्बती से भारतीय मतदाता बने लोभ संघ वग्याल कहते हैं कि वह भारत में पैदा हुए हैं, लेकिन उनके माता-पिता तिब्बत से आये हैं. 2014 में उन्हें वोट का अधिकार मिला था और उन्होंने अपने मतदान का प्रयोग किया था. उनके पास हिमाचली बोनाफाइड के अलावा भारत के तमाम पहचान पत्र उनके पास हैं.
tibetians

ABOUT THE AUTHOR

...view details