कांगड़ा: जिला कांगड़ा के नूरपूर के राजकीय महाविद्यालय में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान एसडीएम नूरपुर सुरिंदर ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान एसडीएम नूरपुर ने पुलिस, गृह रक्षक, एनसीसी कैडेट और एनएसएस की टुकड़ी की सलामी ली.
इसके अलावा बचत भवन नूरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन आयोजन में स्कूली छात्रों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर सब को रोमांचित किया.