धर्मशाला: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव का कांगड़ा किला भी गवाह बना. देश भर के 623 जिलों में आयोजित आजादी के इस महापर्व का आयोजन हिमाचल प्रदेश में मात्र जिला कांगड़ा के कांगड़ा किला में किया गया. नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा एवं खेल सेवाएं मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय द्वारा मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया.
कांगड़ा किला में निकाला गया हैरिटेज मार्च
कांगड़ा किला में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम में 400 युवक-युवतियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को देश की धरोहरों की जानकारी देते हुए उनसे अवगत करवाना है. इस दौरान युवाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई और हैरिटेज मार्च कांगड़ा किला में निकाला गया. इस दौरान पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की ओर से युवाओं को कांगड़ा किला के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
युवाओं को देश की धरोहरों से अवगत करवाना है उद्देश्य : ध्वाला
कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश ध्वाला ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन कांगड़ा किला में करने का उद्देश्य युवाओं को अपनी धरोहरों से अवगत करवाने के चलते किया गया. कार्यक्रम में युवाओं को देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे जानकारी दी गई, जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. उन्होंने कहा कि युवाओं को देश की धरोहरों और स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से रुबरु करवाने का कार्य पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो पाया है.
हैरीटेज मार्च में युवाओं ने लिया हिस्सा : सैमसंम
नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्टेट डायरेक्टर सैमसंम मशी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है. महोत्सव का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में किया है. वहीं, पूरे देश में नेहरू युवा केंद्र संगठन 623 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. कार्यक्रम में 400 युवक-युवतियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
पढ़ें:शिमलाः होर्डिंग साइट नीलाम करेगा नगर निगम