हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IND vs NZ Match को लेकर टिकट ब्लैक का खेल शुरू, धर्मशाला पुलिस ने एक युवक को दबोचा, आरोपी के पास से कई Ticket और कैश बरामद - धर्मशाला पुलिस मैच टिकट ब्लैक आरोपी गिरफ्तार

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के तहत 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होने वाले इंडिया और न्यूजीलैंड मैच को लेकर टिकट ब्लैक करने वाले सक्रिय हो गए हैं. धर्मशाला पुलिस ने एक आरोपी को टिकट ब्लैक करते पकड़ा है. जिसके पास से इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के कई टिकट और कैश बरामद हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर...(IND vs NZ match Tickets black) (Dharamshala cricket Stadium) (ICC world Cup 2023)

IND vs NZ Match
धर्मशाला पुलिस ने एक युवक को दबोचा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:18 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 9:59 PM IST

एएसपी हितेश लखनपाल

धर्मशाला: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 22 अक्टूबर को इंडिया और न्यूजीलैंड टीम के बीच मुकाबला होगा. इस मैच का प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, मैच के लिए टिकट ब्लैक होने की खबर सामने आ रही है. इस कड़ी में धर्मशाला पुलिस ने टिकट ब्लैक करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से बड़ी संख्या में टिकट बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. युवक से पूछताछ की जा रही है.

भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर धर्मशाला स्टेडियम पूरी तरह से पैक रहने वाला है. इस मैच को देखने के लिए देश-प्रदेश के साथ-साथ विदेशी से भी क्रिकेट फैंस धर्मशाला पहुंचे हैं. वही, इस मैच को लेकर कुछ टिकट ब्लैक करने वाले लोग भी सक्रिय हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें धर्मशाला पुलिस ने इंडिया-न्यूजीलैंड मैच की टिकट को ब्लैक करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है.

एएसपी सिटी हितेश लखनपाल ने बताया कि 22 अक्टूबर को खेले जाने वाला मैच काफी महत्वपूर्ण है. इसको लेकर पुलिस और सीआईडी पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस को सीआईडी के माध्यम से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के आसपास टिकट ब्लैक में बेच रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा गिरफ्तार व्यक्ति के पास से इंडिया-न्यूजीलैंड मैच के कुछ टिकट और कैश बरामद हुए हैं. पुलिस इस बात की छानबीन भी कर रही है कि इस व्यक्ति का कोई और साथी इस तरह से मैच टिकट ब्लैक तो नहीं कर रहा है. उन्होंने इस मैच को देखने के धर्मशाला पहुंचने वाले दर्शकों से अपील की. उन्होंने कहा सभी को पता है कि मैच की सभी टिकट ऑनलाइन बिक चुकी है. ऐसे में कोई भी व्यक्ति किसी के प्रलोभन में ना आये और नहीं सोशल मीडिया पर दी गई किसी भी जानकारी पर विश्वास ना करे.

ये भी पढ़ें:ICC World cup 2023: धर्मशाला में IND vs NZ मैच को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 1500 जवानों की तैनाती, ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे नजर

Last Updated : Oct 20, 2023, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details