हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IDNvsSA T-20: धर्मशाला में बारिश के कारण मैच रद्द, 18 सितंबर को होगा दूसरा मुकाबला - मैच बारिश के कारण धुल गया

भारत और साउथ अफ्रीका का धर्मशाला में पहला टी-20 मैच बारिश के चलते हुआ रद्द. मैदान में पानी भर जाने की वजह से नहीं हो सका मैच.

Ind SA T-20 Match abandoned due to rain

By

Published : Sep 15, 2019, 8:45 PM IST

धर्मशाला: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला स्थित मैदान में होने वाला ये मैच अब रद्द कर दिया गया है.

मैदान में पानी जाने के कारण मैच को रद्द करने की घोषणा की गई है. धर्मशाला में शनिवार दोपहर से रुक-रुक कर हो रही बारिश के मैदान से कवर हटाया नहीं जा सका. एचपीसीए ने मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुई सीरीज का आगाज आज पहले टी-20 से होना था, लेकिन बारिश के कारण ये मैच नहीं हो सका. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details