धर्मशालाः हिमाचल में बढ़ता चिट्टे के नशे का चलन चिंता का विषय बन चुका है. प्रदेश में चिट्टा तस्करी और ओवरडोज से युवाओं की मौत के कई मामले लगातार सामने आते हैं. सीमाओं से सटे इलाके में चिट्टे का काला कारोबार बहुत तेजी से पैर पसराने लगा है. अखिल भारत महासभा और शिवसेना पंजाब ने इसको लेकर सीएम को झापन भेजा है.
शिवसेना पंजाब और अखिल भारत महासभा ने कहा है कि पंजाब से सटे जिला कांगड़ा के क्षेत्रों मे चिट्टे का कारोबार खूब फलफूल रहा है. यही नहीं बॉर्डर एरिया के होटलों में देह व्यापार का धंधा भी चल रहा है. उन्होंने डीआईजी संतोष पटियाल से मुलाकात करके बॉर्डर एरिया में चिट्टे की समस्या से अवगत करवाया.
शिवसेना पंजाब के चेयरमैन सतीश महाजन ने आरोप लगाया कि पंजाब के साथ लगते जिला कांगड़ा के भदरोआ नजदीक हिलटॉप मंदिर डमटाल, छन्नी बेली में नशा (चिट्टा) और देह व्यापार का धंधा होटलों में चल रहा है. उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी नशे की आदत से हर रोज मौत के मुंह में जा रही है. जिसकी वजह से कई परिवारों का नाश हो रहा है.