कांगड़ा:धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में आज शुरु हुई इंटर यूनिवर्सिटी वुमन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश भर से आई 150 टीमों की 1200 महिला पावर लिफ्टर भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का आयोजन 12 मार्च तक किया जाएगा, जिसमें विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा. यह पहला मौका है जिसमें भारतीय विश्वविद्यालय संघ को इंटर यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर मिला है. इससे पहले भी एआईयू को पिछले साल दो खेलों के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी. वुमन पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के चार दिनों में सीनियर वर्ग में महिला 47 किलोग्राम वर्ग, 52 किलोग्राम वर्ग, 57 किलोग्राम वर्ग, 63 किलोग्राम वर्ग, 69 किलोग्राम वर्ग, 76 किलोग्राम वर्ग, 84 किलोग्राम वर्ग और 84 प्लस किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी.
प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद हिमाचल सरकार में कृषि एवं पशु पालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश बंसल को बधाई देते हुए कहा कि धर्मशाला और हिमाचल के लिए ये गर्व की बात है की इस प्रतियोगिता का आयोजन यहां करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा यह एक अच्छा प्रयास है कि खेलकूद को भी पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, तो हमारा मन भी स्वस्थ रहेगा और पढ़ाई में हमरा ध्यान भी बेहतर तरीके से केंद्रित हो पाएगा.