ज्वालामुखी: 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्वालामुखी स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम अंकुश शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और लोगों को आजादी से जुड़ी गाथाओं से रूबरू करवाया.
कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने प्रबंधकों को फटकार लगाई. जानकारी के अनुसार समारोह स्थल में टेंट एक तरफ ही लगाया गया था जिसके कारण गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं समारोह में आए हुए मुख्यातिथि भी धूप में बैठे दिखाई दिए.