हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन के इंतजाम दिखे नाकाफी, SDM ने प्रबंधकों की लगाई 'क्लास' - himachal pardesh news

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्वालामुखी स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया, एसडीएम अंकुश शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने प्रबंधकों को फटकार.

ज्वालामुखी में 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रशासन के इंतजाम दिखे नाकाफी

By

Published : Aug 15, 2019, 8:42 PM IST

ज्वालामुखी: 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ज्वालामुखी स्कूल में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसडीएम अंकुश शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने ध्वजारोहण किया और लोगों को आजादी से जुड़ी गाथाओं से रूबरू करवाया.

कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं को देख एसडीएम ने प्रबंधकों को फटकार लगाई. जानकारी के अनुसार समारोह स्थल में टेंट एक तरफ ही लगाया गया था जिसके कारण गर्मी से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं समारोह में आए हुए मुख्यातिथि भी धूप में बैठे दिखाई दिए.

समारोह में पहुंचे लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई थी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समारोह के दौरान NSS स्वयंसेवियों को छोड़ कर किसी ने भी ड्रेस कोड का पालन नहीं किया था.

हर तरफ की लचर व्यवस्था को देखकर एसडीएम अंकुश शर्मा ने कार्यक्रम प्रबंधकों को खूब फटकार लगाई और भविष्य में गलती न दोहराने की नसीहत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details