नुरपूर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में नुरपूर के अंतर्गत आने वाले सुलयाली निवासी राम पाल हाल ही में मुंबई से वापिस लौटे हैं. राम पाल महाराष्ट्र मुंबई के थाना क्षेत्र में कूरियर ऑफिस में काम करते हैं. लॉकडाउन के दौरान वो अपने कुछ साथियों के साथ करीब दो महीने मुंबई में ही रुके रहे. महाराष्ट्र में महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रामपाल और उसके साथियों ने घर लौटने का फैसला किया.
कैसे पहुंचे मुंबई से घर
रामपाल और उसके साथी तीन हजार किराया देकर कंपनी के एक ट्रक में बैठकर पठानकोट पहुंचे. 11 मई को मुंबई से चले रामपाल और उसके साथी 15 मई को पठानकोट पहुंचे और वहां से पैदल ही हिमाचल कंडवाल आ गए. कंडवाल में प्रशासन ने पूछताछ के बाद सभी को क्वारंटाइन केंद्र में रखा. क्वारंटाइन सेंटर में सभी का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इसके बाद प्रशासन ने इन लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के आदेश के साथ घर भेज दिया.