हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रचार वाहन से मतदाताओं को समझाया वोट का महत्व, एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी - himachal news

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कांगड़ा में चलाए गए विशेष पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान गुरुवार को प्रचार वाहन के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया गया. एसडीएम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके वोट के अधिकार और उसके महत्व के बारे जागरूक करना है.

प्रचार वाहन
प्रचार वाहन

By

Published : Dec 11, 2020, 7:20 AM IST

नूरपुर: भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार कांगड़ा में चलाए गए विशेष पुनर्निरीक्षण अभियान के दौरान गुरुवार को प्रचार वाहन के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया गया. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम )नूरपुर डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने सयुंक्त कार्यालय भवन परिसर से इस डेमोक्रेसी वैन को झंडी दिखा कर रवाना किया.

वीडियो क्लिप से समझाएंगे वोट का महत्व

एसडीएम ने बताया कि इस वाहन के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के तहत नूरपुर शहर, जसूर, जाच्छ, सदवां, सुल्याली, लदोड़ी और भड़वार के मतदाताओं को वीडियो क्लिप के माध्यम से उनके वोट का महत्व समझाया गया. इस मौके पर क्षेत्र के लिए नियुक्त बीएलओ, सुपरवाइजर व लोग उपस्थित रहे.

मतदाता सूची में होंगे नाम

एसडीएम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके वोट के अधिकार और उसके महत्व के बारे जागरूक करना है. वहीं, 01 जनवरी 2021 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले और कुछ कारणों के चलते वोट बनाने से छूट गए लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे.

पात्र लोगों के वोट रजिस्टर किए जाएंगे

एसडीएम ने बताया कि इस अभियान के तहत 15 दिसंबर 2020 तक उस क्षेत्र के लिए नियुक्त बीएलओ की ओर से पात्र लोगों के वोट रजिस्टर किए जाएंगे. उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के लिए नियुक्त बीएलओ, सुपरवाइजर और सभी पंचायत प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए सक्रिय सहयोग देने की अपील की. कोई भी व्यक्ति वोट के अधिकार से वंचित न रहे.

पढ़ें:मतदाताओं को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details