धर्मशाला:जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी धर्मशाला सहित आस-पास के क्षेत्रों में दुकानें बंद रही व लोगों ने भी जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहकर जिला प्रशासन का सहयोग किया.
दुकानदारों ने कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में दिया पूर्ण सहयोग
रविवार के दिन लॉकडाउन के चलते धर्मशाला में निजी गाड़ियों सहित काफी कम संख्या में बसें चलती हुई नजर आई. वहीं, निजी व सरकारी बसों में भी 50 प्रतिशत सवारियों के साथ ही बसों को चलाया गया. लॉकडाउन के दौरान रविवार को धर्मशाला शहर में जरूरी सामानों की दुकानों को छोड़ कर सभी तरह की दुकानें को पूर्णतः बंद कर दुकानदारों ने भी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने में अपना पूर्ण सहयोग दिया है.
धर्मशाला शहर में कई जगह शादियों का आयोजन भी किया गया, लेकिन वहां पर भी लोगों ने जिला प्रशासन की ओर से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करते हुए ही समारोह में शिरकत करने की अपील की है.
कोरोना बीमारी से बचने के लिए किया जा रहा जागरूक
कांगड़ा में रविवार के दिन जिला की विभिन्न जगहों से 300 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं, कोरोना से 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को समय-समय पर इस कोरोना बीमारी से बचने के लिए जागरूक करता रहता है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी को लेकर गाइडलाइन भी जारी की हुई है ताकि लोग इस गाइडलाइन की पालना करें और अपने आप को व दूसरे लोगों को भी इस बीमारी की चपेट में आने से बचा सके.
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल में कोरोना से एक दिन 32 लोगों की मौत, हमीरपुर के विधायक समेत 1363 नए मामले