हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर बाजार में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां, नया बाईपास पुल में हो रही अवैध पार्किंग - Kangra latest news

पालमपुर में नया बाईपास पुल लोगों के लिए पार्किंग का मनचाहा स्थल बन गया है. वैसे तो इस पुल पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा है और गाड़ी खड़ा करने पर 500 रुपए के जुर्माने की चेतावनी भी बोर्ड पर अंकित की गई है, लेकिन इसके बावजूद यहां बेखौफ होकर गाड़ियां पार्क की जा रही हैं. इससे यहां पर बड़े वाहनों को निकालने में दिक्कतें पेश आ रही हैं और जाम जैसी स्थिति बन जाती है.

illegal-parking-in-new-bypass-bridge-of-palampur
illegal-parking-in-new-bypass-bridge-of-palampur

By

Published : Jun 2, 2021, 11:03 PM IST

पालमपुरःकोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के साथ ही लोगों फिर से नियमों की धज्जियां उड़ाना शुरू कर दी है. पालमपुर बाजार में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, जिसमें लोग लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि नया बाईपास पुल लोगों के लिए पार्किंग का मनचाहा स्थल बन गया है.

वैसे तो इस पुल पर नो पार्किंग का बोर्ड लगा है और गाड़ी खड़ा करने पर 500 रुपए के जुर्माने की चेतावनी भी बोर्ड पर अंकित की गई है, लेकिन इसके बावजूद यहां बेखौफ होकर गाड़ियां पार्क की जा रही हैं. इससे यहां पर बड़े वाहनों को निकालने में दिक्कतें पेश आ रही हैं और जाम जैसी स्थिति बन जाती है. नया बाईपास पुल हालांकि पुलिस स्टेशन के समीप है. बावजूद इसके यहां पर मनमाने तरीके से वाहनों की पार्किंग हो रही है.

पुल पर पार्किंग करने पर काटा जाएगा चालान

उधर, इस बारे में जब डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने कहा कि पुल पर पुलिसकर्मी तैनात कर सख्ती की जाएगी और पुल पर वाहन खड़ा न करने के लिए लोगों को कहा जाएगा. इसके बावजूद भी अगर लोग नहीं मानते हैं तो चालान भी काटा जाएगा.

ये भी पढ़ें-5जी प्रौद्योगिकी के खिलाफ याचिका पर संक्षिप्त नोट दाखिल करें जूही चावला : Delhi HC

ABOUT THE AUTHOR

...view details