धर्मशाला: जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा स्थापित की जाएगी. बता दें कि आजादी की लड़ाई के दौरान ब्रिटिश हुकूमत में लाला लाजपत राय को अंग्रेजों ने धर्मशाला कारागार में बंदी बनाकर रखा था. लाला लाजपत राय 21 अप्रैल 1922 से 1 जनवरी 1923 जिला कारागार में रहे थे.
इस जेल में स्थापित होगी लाला लाजपत राय की प्रतिमा, अंग्रेजों ने 'आयरन मैन' को यहां बनाया था बंदी
जयपुर से मंगवाई स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की अर्ध-प्रतिमा को धर्मशाला की जेल में स्थापित किया जाएगा. प्रतिमा को स्थापित करने का मकसद कैदियों को भारतीय बंदियों के इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करवाना व जेल से छूटने के बाद समाज हित में अपना योगदान देने का पाठ सिखाना है.
जिला कारागार धर्मशाला के डिप्टी सुपरीटेंडेंट विनोद चंबियाल ने बताया कि ब्रिटिश हुकूमत काल के दौरान जेल के जिस सेल में लाला लाजपत राय रहे थे, उस सेल के बाहर उनकी अर्ध प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा जेल प्रशासन की ओर से इसका प्रपोजल बनाकर मुख्यालय को भेज दिया गया है और मुख्यालय द्वारा इसकी स्वीकृति भी दे दी गई है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने अर्ध प्रतिमा का ऑर्डर भी दे दिया है. सवा दो फीट की फाइबर निर्मित यह अर्ध-प्रतिमा जयपुर से मंगवाई गई है, जिसे 10-15 दिनों के भीतर जेल परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा
जेल प्रशासन का कहना है कि प्रतिमा को स्थापित करने का उद्देश्य कैदियों को यह जानकारी उपलब्ध करवाना है, कि किस तरह के लोग यहां रह चुके हैं और देश को आजादी दिलाने में उनका कितना योगदान रहा है. कैदी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर खुद का मूल्यांकन कर पाएंगे.