हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

World Cup Tickets 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों के ऑफलाइन टिकटें मिलना शुरू - offline Tickets for Dharamshala matches

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैचों के ऑफलाइन टिकट मिलने शुरू हो गए हैं. बता दें कि एचपीसीए ने स्थानीय लोगों के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटरों की व्यवस्था की है. वहीं, क्रिकेट प्रमियों में इसको लेकर खासा उत्साह है. पढ़ें पूरी खबर...(ICC World Cup 2023) (World Cup 2023 Offline Tickets)

offline Tickets counters for Dharamshala matches
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों के ऑफलाइन टिकटें मिलना शुरू

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 9:22 PM IST

Updated : Oct 4, 2023, 10:06 PM IST

धर्मशाला:धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर को होने वाले वनडे वर्ल्ड कप मैच से पहले एचपीसीए स्थानीय लोगों के लिए ऑफलाइन टिकट काउंटर स्थापित किया है. दरअसल, लंबे समय से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार बुधवार को आखिरकार खत्म हो गया. धर्मशाला स्टेडियम के बाहर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के ऑफलाइन टिकट काउंटर पर मिलना शुरू हो गए हैं. मैच देखने आने वाले दर्शकों के साथ 2 या इससे अधिक उम्र का बच्चा होगा तो उसका भी अलग से टिकट लेना होगा. बता दें, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पांच मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मैच भी शामिल है.

दरअसल, टिकट कंपनी ने 7, 10 और 17 अक्टूबर को होने वाले मैचों के ही टिकट बेचना शुरू किया गया है. हालांकि क्रिकेट प्रेमियों में मैचों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, लेकिन पहले दिन जानकारी के अभाव में इक्का-दुक्का लोग ही टिकट लेने पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार, टिकट कंपनी द्वारा मैचों के हिसाब से ऑफलाइन टिकट बेचे जाएंगे. गौरतलब है कि धर्मशाला 7 अक्टूबर को बंगलादेश-अफगानिस्तान और 10 अक्टूबर को इंग्लैंड-बंगलादेश का मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा, जबकि 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका-नीदरलैंड का मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.

एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि मैच के लिए टिकट काउंटर स्टेडियम के गेट नंबर-1 के पास लगाया गया है, जबकि ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले दर्शक अपनी टिकट का प्रिंट एचपीसीए लाउंडरी के पास स्थित Bookyshow box ऑफिस से प्राप्त कर सकते हैं. इन दोनों बॉक्स ऑफिस का संचालन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा. मैच के लिए 2 या इससे अधिक उम्र के बच्चों का भी टिकट लेना होगा.

वर्ल्ड कप मैचों के टिकट बिक्री के लिए अधिकृत कंपनी ने इस बार सिक्योरिटी फीचर्स में वृद्धि की है. जिससे कि टिकट ब्लैक के मामलों से बचा जा सकेगा. धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों के दौरान ब्लैक टिकट के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इसी साल मई माह में धर्मशाला में खेले गए आईपीएल मुकाबलों के दौरान भी टिकट ब्लैक के मामले सामने आए थे. ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान इस तरह के मामले न हों, इसलिए अधिकृत कंपनी ने टिकट ब्लैक की समस्या से निपटने के लिए सिक्योरिटी फीचर्स में इजाफा किया है.

'टिकट विक्रेता कंपनी ने वर्ल्ड कप मैचों के मद्देनजर सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ाया गया है. पुलिस द्वारा मैचों के मद्देनजर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.':-हितेश लखनपाल, एएसपी, जिला कांगड़ा

एचपीसीए के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि विश्व कप के मैचों में टिकट बिक्री के लिए अधिकृत कंपनी ने इस बार सिक्योरिटी फीचर्स में वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि टिकट ब्लैक रोकने के लिए कंपनी द्वारा टर्म स्टाइल का उपयोग किया जाएगा. जिससे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति स्टेडियम के अंदर ना जा पाए. साथ ही स्कैन भी किया जाएगा. तमाम तरह की टिकट चेकिंग के उपरांत ही दर्शक स्टैंड तक पहुंच पाएंगे.

क्या होता है टर्म स्टाइल:टर्म स्टाइल एक तरह का सिक्योरिटी फीचर है, जो टिकट को स्कैन करता है और उसके उपरांत ही गेट खुलता है और बारकोड की जांच होने के बाद दर्शक आगे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: धर्मशाला पहुंचने लगे क्रिकेट प्रेमी और पर्यटक, होटलों में 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी

Last Updated : Oct 4, 2023, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details