धर्मशाला:आईसीसी वर्ल्ड कप मैच देखने धर्मशाला आए अफगानी लोगों ने कहा कि उन्हें भारत में बिलकुल दोस्ताना माहौल मिला है. भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों की गर्माहट धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिली, जब बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमों के मध्य मैच खेला गया. इस दौरान अफगानिस्तान से आए लोगों को यहां का माहौल बिलकुल अफगानिस्तान की तरह लगा. धर्मशाला पहुंचे अफगानिस्तान के युवाओं का कहना है कि वो बचपन से भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती के किस्से सुनते आए हैं, लेकिन अब इसे खुद से देखने का भी मौका मिल गया. उनका कहना है कि धर्म और सरहद से परे भारत और अफगानिस्तान के बीच दोस्ताना रिश्तें आज भी बरकरार हैं.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के रहने वाले बाबर शाह, एहसान नाइक और अब्दुल्ला अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने के लिए धर्मशाला पहुंचे थे. हालांकि अफगानिस्तान की टीम को इस मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा. अफगानी लोगों ने इस दौरान बताया कि उनको भारत अपने देश जैसा लगता है. उनके अनुसार वो यहां भले ही अफगानिस्तान टीम को चीयर करने आए हैं, लेकिन भारत के किसी भी दूसरी टीम के साथ होने वाले मैच के दौरान वो भारत को ही सपोर्ट करते हैं.