धर्मशाला: इंटरनेशनल धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज रविवार को इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का 21वां मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भारी क्रेज है. धर्मशाला में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने जीत के क्रम को जारी रखने के लिए उतरेगी. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम पिछली हार के जख्मों को भरने के लिए टीम इंडिया के सामने चुनौति पेश करेगी.
इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड: गौरतलब है कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला स्टेडियम में आखिरी वनडे मैच साल 2016 में खेला गया था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की थी. मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन ही बनाए थे और पूरी टीम 40 ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी.
वर्ल्ड कप में भारत पर भारी न्यूजीलैंड: गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टोटल 9 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा था. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 1975 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था और आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में आमने-सामने हुई थी, जिसमें न्यूजीलैंड ने इंडिया के खिलाफ मैच जीता था.
दोनों टीमें जीत चुकी हैं 4-4 मैच:आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दोनों ही टीमें 4-4 मैच जीत चुकी हैं. अब तक के मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि धर्मशाला में भी दोनों टीमों का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. जिसका सबको बेसब्री से इंतजार है. यही वजह है कि आईसीसी की टिकट एजेंसी ने भी इस मैच के टिकट ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन बेचने को ही तरजीह दी है.