धर्मशाला: राजनीति के पिच पर भले ही दो विरोधी दल अगल-अलग खेमे में बंटे नजर आते हो, लेकिन क्रिकेट के पिच पर विरोधी नेता भी एक साथ नजर आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड मैच के बीच देखने को मिला. जब राजनीति में एक-दूसरे पर निशाना साधने वाले बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज एक साथ क्रिकेट का आनंद लेते नजर आए. रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल समेत कई नेता एक साथ मैच का आनंद लेते नजर आए.
भारत-न्यूजीलैंज मैच में राजनीतिक विरोधी भी दिखे साथ: रविवार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. भारत की जीत के साथ ही स्टेडियम में बैठे दर्शकों का रोमांच दोगुना हो गया. वहीं, यह मैच राजनेताओं के जमावड़े को लेकर भी सुर्खियों में रहा. जहां हिमाचल में आई आपदा को लेकर भाजपा-कांग्रेस में रार थमने का नाम नहीं ले रही. वहीं, इस मैच में सियासी दुश्मनी भुलाकर सीएम सुक्खू, जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर और राजीव बिंदल एक साथ स्टेडियम में मैच का आनंज लेते नजर आए.
धर्मशाला स्टेडियम में लगा सियासी दिग्गजों का जमावड़ा:भले ही हिमाचल में आई आपदा पर सत्ता और विपक्ष के नेता आमने-सामने हों, लेकिन रविवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों पक्षों के नेता ओएक मंच पर एक साथ दिखे. रविवार को एचपीसीए स्टेडियम में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा प्रमुख राजीव बिंदल, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, पर्यटन निगम के चेयरमैन आरएस बाली, विधायक संजय रत्न, सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान सहित भाजपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.