धर्मशाला:ICC वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फ्लाइट्स के माध्यम से आने वाले पर्यटकों की आमद में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. अक्टूबर महीने में भी कांगड़ा एयरपोर्ट पर 6 फ्लाइट्स आने का क्रम जारी है, जबकि पूर्व के सालों की बात करें तो गर्मियों के मुकाबले फ्लाइट्स की संख्या सर्दियों में 2 से 3 रह जाती थी, लेकिन इस बार क्रिकेट के महा रोमांच को लेकर फ्लाइट्स की संख्या 6 यथावत बनी हुई है और सभी फ्लाइट्स फुल होकर आ रही हैं. प्रदेश में आई आपदा के बाद वर्ल्ड कप मुकाबलों से निश्चित तौर पर पर्यटन में उछाल देखने को मिलेगा. आगामी दिनों में नवरात्र उत्सव के चलते भी पर्यटकों की आमद में इजाफा होने की संभावना है. साथ ही तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की वजह से देश-विदेश के पर्यटक धर्मशाला आते ही हैं.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग अंजना ठाकुर के हौसले की कहानी, दुर्घटना में गंवाया दायां हाथ, चुनौतियों से लड़ बनी प्रोफेसर
मैचों का दिख रहा इंपैक्ट:धर्मशाला में क्रिकेट मैचों का इंपैक्ट काफी अधिक दिख रहा है. यह कहना गलत ना होगा कि खेल के बहाने ही सही टूरिस्ट हिमाचल की ओर आकर्षित हो रहा है, जबकि आपदा के समय टूरिस्ट हिमाचल आने से परहेज कर रहे थे, लेकिन अब मैचों के मद्देनजर टूरिस्ट फ्लो में उछाल आया है और सभी फ्लाइट्स फुल आ जा रही हैं.