कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में एचपीसीए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गई है. वहीं, वर्ल्ड कप मैच के दौरान धर्मशाला आने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एचपीसीए के अधिकारियों ने सिटी एएसपी हितेश लखनपाल के साथ धर्मशाला स्टेडियम में बैठक की.
बैठक में क्रिकेट खिलाड़ियों को किस तरह से सुरक्षा प्रदान करनी है और कितनी पुलिस फोर्स को मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया जाना है, इसका प्लान एचपीसीए के अधिकारियों और सिटी एएसपी हितेश लखनपाल द्वारा तैयार कर किया गया. मैचों के दौरान किस तरह से दर्शकों को शांतिपूर्वक स्टेडियम में प्रवेश करने से लेकर मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को किस तरह स्टेडियम के बाहर निकलना है, उसको लेकर भी एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है.