हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ICC World Cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होंगे 5 मैच, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर HPCA और पुलिस प्रशासन ने की बैठक, तय हुआ ये प्लान - धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 5 मैच खेले जाने हैं. ऐसे में धर्मशाला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एचपीसीए अधिकारी और एएसपी ने बैठक की. बैठक में खिलाड़ियों, स्टेडियम और शहर की सुरक्षा को लेकर कई प्लान बनाए गए. पढ़िए पूरी खबर...(ICC World Cup 2023) (Dharamshala Cricket Stadium) (HPCA and Dharamshala ASP meeting)

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:09 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैचों की मेजबानी करने का मौका मिला है. ऐसे में एचपीसीए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के सफल आयोजन के लिए तैयारियों में जुट गई है. वहीं, वर्ल्ड कप मैच के दौरान धर्मशाला आने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज एचपीसीए के अधिकारियों ने सिटी एएसपी हितेश लखनपाल के साथ धर्मशाला स्टेडियम में बैठक की.

बैठक में क्रिकेट खिलाड़ियों को किस तरह से सुरक्षा प्रदान करनी है और कितनी पुलिस फोर्स को मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर तैनात किया जाना है, इसका प्लान एचपीसीए के अधिकारियों और सिटी एएसपी हितेश लखनपाल द्वारा तैयार कर किया गया. मैचों के दौरान किस तरह से दर्शकों को शांतिपूर्वक स्टेडियम में प्रवेश करने से लेकर मैच खत्म होने के बाद दर्शकों को किस तरह स्टेडियम के बाहर निकलना है, उसको लेकर भी एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है.

धर्मशाला सिटी एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया आज एचपीसीए के साथ उनकी बैठक हुई. इस बैठक में यह तय किया गया है कि किस तरह से मैच खेलने के लिए धर्मशाला पहुंचने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखना है. उन्होंने कहा क्रिकेट मैचों के दौरान किस तरह से सुचारू रूप से यातायात चलता रहे, उसके लिए पुलिस ड्रोन का भी सहारा लेगी. आज उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम का भी दौरा किया. साथ ही मैच के दौरान किस तरह से पुलिस फोर्स को तैनात किया जाना है, उसकी जानकारी जुटाई गई है.

हितेश लखनपाल ने बताया कि क्रिकेट मैचों से 4 दिन पहले पुलिस क्रिकेट स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लेगी. इस दौरान किसी भी व्यक्ति को स्टेडियम के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा दर्शक केवल क्रिकेट मैच वाले दिन ही स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप के लिए धर्मशाला का स्टेडियम तैयार, जानें इस बार क्या है खास?

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details