हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ICC Cricket World Cup 2023: कल 8:30 पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए जल्द लगाए जाएंगे स्टाल - एचपीसीए सचिव अवनीश परमार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी कल यानी 27 सितंबर को धर्मशाला लाई जाएगी. जिसको लेकर स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बता दें, यह ट्रॉफी कल सुबह 8:30 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी. जिसे दर्शको को दिखाने के लिए पहले शहीद स्मारक और मैक्लोडगंज ले जाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.. (ICC Cricket World Cup 2023) (ICC Cricket World Cup Trophy In Dharamshala)

ICC Cricket World Cup Trophy In Dharamshala
कल 8:30 पर कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 6:38 PM IST

जानकारी देते एचपीसीए सचिव अवनीश परमार

धर्मशाला:आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी को 27 सितंबर को धर्मशाला लाया जा रहा है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 सितंबर को वर्ल्ड कप ट्रॉफी सुबह 8:30 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट से धर्मशाला पहुंचेगी, जिसे दर्शको को दिखाने के लिए पहले गगल चौक, शहीद समारक, कोलबाली चैंक मैक्लोडगंज चैंक में कार्यक्रम के दौरान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में वन-डे वर्ल्ड कप के पाचं मैचों के आयोजन से यहां विदेशी पर्यटक भारी संख्या में आएंगे, जिसका लाभ प्रदेश को मिलेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटक मैचों को तो देखेंगे ही साथ में हिमाचल की संस्कृति से भी रुबरु होंगे.

अवनीश परमार ने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम का रखरखाव विश्व स्तर पर किया गया है, ताकि मैचों के दौरान दर्शक पूरा आनंद ले सकें. उन्होंने कहा कि मैचों के दौरान बाहरी प्रदेशों से आने वाले लोगों के लिए हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन टिकटों की बिक्री के लिए जल्द ही स्टाल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आईपीएल मैचों के दौरान दर्शकों को कुछ परेशानियां हुई हैं, लेकिन इन मैचों में ऐसा नही होगा, क्योकि इस बार सारी व्यवस्थाएं एचपीसीए खुद देख रहा है.

अवनीश परमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयासों से धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम का सपना साकार हुआ है और यह स्टेडियम विश्व भर में सबसे अलग है. उन्होंने कहा कि 2005 में इस स्टेडियम में पहला मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था, तब से इस स्टेडियम को विश्व स्तर पर पहचान मिली थी. उन्होंने बताया कि इस बार क्रिकेट मैचों को देखने के लिए आने वाले दर्शकों की सुविधा को देखते हुए मैच के दिन एचपीसीए द्वारा करीब 30 शटल बसों को चलाया जाएगा ताकि पार्किंग स्थल से क्रिकेट स्टेडियम तक दर्शक आसानी से पहुंच सके.

ये भी पढ़ें:ICC ODI World Cup Trophy: धर्मशाला के इन रूटों से होकर गुजरेगी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details