धर्मशाला: कर्फ्यू के दौरान गरीब और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए 'हंगर लाइन' शुरू की गई है. इसके तहत जरूरतमंदों को राशन की आपूर्ति की जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्पलाइन नंबर पर लोग मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं.
COVID-19: कांगड़ा में जरूरतमंदों के लिए 'हंगर हेल्पलाइन', प्रशासन ने जारी किए नंबर - कांगड़ा प्रशासन
कर्फ्यू के दौरान गरीब और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए 'हंगर लाइन' शुरू की गई है. इसके तहत जरूरतमंदों को राशन की आपूर्ति की जाएगी.
कांगड़ा में हंगर हेल्पलाइन के लिए नंबर जारी
जिला प्रशासन की ओर से उपमंडल स्तर पर हंगर हेल्पलाइन नंबर अधिकारियों के नाम के साथ जारी किए गए हैं. उपमंडल स्तर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, तहसील कल्याण अधिकारी, रोजगार अधिकारी और जूनियर असिस्टेंट वर्ग के कर्मियों को जिम्मेदारी गई है.
उपमंडल अधिकारी के नाम और मोबाइल नंबर
- धर्मशाला- तहसीलदार जीवन कुमार, 9418872466
- कांगड़ा- कुलदीप टीडब्ल्यूओ, 8894177873
- नगरोटा बगवां- जेएन शर्मा एसडीओ पीडब्ल्यूडी, 9418130169
- शाहपुर- सुरिंद्र नायब तहसीलदार, 9418111170
- नूरपुर- देशराज ठाकुर नायब तहसीलदार, 7018012461
- ज्वाली- सनयाल एई विद्युत बोर्ड, 9625291041
- फतेहपुर- कुशदेव सिंह, 9418069857
- इंदौरा- सुशील कुमार नायब तहसीलदार, 9418312346, 8894221235
- देहरा- अमन कुमार तहसीलदार जसवां, 9418128681
- देहरा- नीलम कुमारी तहसीलदार, 9418833013
- हरिपुर- ज्ञान चंद नायब तहसीलदार, 9805873674
- रक्कड़- सतीश कुमार नायब तहसीलदार, 9418668975
- परागपुर- नाजीर हुसैन नायब तहसीलदार, 9805236580
- देहरा- राकेश कुमार नायब तहसीलदार, 8580646690
- ज्वालामुखी- अभिराय ठाकुर नायब तहसीलदार, 8894054541
- ज्वालामुखी- अनिरुद्ध, रोजगार अधिकारी, 9418517117
- पालमपुर- अनिल कौल सीडीपीओ, 9418041389
- जयसिंहपुर- पवना देवी सीनियर एसिस्टेंट, 9882326753
- धीरा- दिलो राम नायब तहसीलदार धीरा, 9816252135
- बैजनाथ- सीडी कपूर, नायब तहसीलदार बैजनाथ, 9418631099