करसोग: जिला मंडी के करसोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आरएम करसोग को ज्ञापन सौंपा हैं.
हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने कहा कि करसोग में परिवहन निगम की वर्कशॉप की बुरी हालत हैं. कर्मचारियों को धूल और मिट्टी के बीच काम करना पड़ रहा है. इस कारण कुछ कर्मचारी बीमार भी पड़ चुके हैं. साथ ही कर्मचारियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.
हिमाचल ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के विश्राम भवन की हालत दयनीय हैं. करसोग डिपो में कार्यरत जिन सात बस चालकों का हेड क्वाटर शिमला में है, उन्हें पिछले तीन साल से अलाउंस नहीं मिला है. ड्यूटी के घंटे बहुत कम कर दिए गए हैं. 6 घंटे की जगह निगम ने मात्र 4 घंटे कर दिए हैं. इससे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.