हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में ट्रांसपोर्ट वर्करों के लिए नहीं मूलभूत सुविधाएं, परेशान कर्मचारियों ने RM को सौंपा ज्ञापन - एचआरटीसी कर्मियों ने आरएम करसोग को ज्ञापन दिया

करसोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आरएम करसोग को ज्ञापन सौंपा हैं.

HRTC workers memorandum to RM Karsog
एचआरटीसी कर्मियों ने आरएम करसोग को ज्ञापन दिया

By

Published : Feb 17, 2020, 2:24 PM IST

करसोग: जिला मंडी के करसोग में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आरएम करसोग को ज्ञापन सौंपा हैं.

हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों ने कहा कि करसोग में परिवहन निगम की वर्कशॉप की बुरी हालत हैं. कर्मचारियों को धूल और मिट्टी के बीच काम करना पड़ रहा है. इस कारण कुछ कर्मचारी बीमार भी पड़ चुके हैं. साथ ही कर्मचारियों के लिए शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है.

वीडियो

हिमाचल ट्रांसपोर्ट वर्कर यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि कर्मचारियों के विश्राम भवन की हालत दयनीय हैं. करसोग डिपो में कार्यरत जिन सात बस चालकों का हेड क्वाटर शिमला में है, उन्हें पिछले तीन साल से अलाउंस नहीं मिला है. ड्यूटी के घंटे बहुत कम कर दिए गए हैं. 6 घंटे की जगह निगम ने मात्र 4 घंटे कर दिए हैं. इससे कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इतना ही नहीं रेस्ट रूम में शौचालय की सुविधा तक नहीं है, न ही स्नानागार की ही व्यवस्था है. पिछले कुछ सालों में रेगलुर हुए कर्मचारियों को कन्फर्म ऑर्डर नहीं दिया जा रहा है, जबकि नियमों के मुताबिक दो साल के अंदर यह आदेश दे दिए जाते हैं, लेकिन करसोग में साढ़े तीन साल होने के बावजूद भी किसी को कन्फर्म ऑर्डर नहीं दिए गए हैं. इसी तरह से कर्मचारियों को वर्दी भी नहीं दी है.

हिमाचल ट्रांसपोर्ट वर्कर युनियन राज्य के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार ने आरएम करसोग से इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:रात को घर से फुर्र हुई नई नवेली दुल्हन ने रचाई दूसरी शादी, समझौता कर वापस किए गहने

ABOUT THE AUTHOR

...view details