हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीस मील कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट और जसूर में तकनीकी संगठन इकाई के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया. साथ ही मांगें पूरी नहीं होने पर पीस मील कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

पीस मील कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Jul 21, 2019, 9:11 AM IST

Updated : Jul 21, 2019, 10:03 AM IST

कांगड़ा: हिमाचल पथ परिवहन निगम पठानकोट और जसूर में तकनीकी संगठन इकाई के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग की. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया. मांगें पूरी नहीं होने पर पीस मील कर्मचारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

पठानकोट इकाई के प्रधान प्रदीप कुमार और जसूर वर्कशॉप के तकनीकी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुंशी राम ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार पीस मील कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रही है. पीसमील कर्मचारी कई सालों से निगम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उन्हें नाम मात्र का वेतन दिया जा रहा.

पीस मील कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जिसमें परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल है. इसके बावजूद उन्हें अनुबंध पर लाने की कवायद को निगम शुरु नहीं कर रहा है जोकि उनके साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि अपनी इस मांग पर पीस मील कर्मचारी कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्री व परिवहन मंत्री से मिल चुके हैं पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया.

प्रधान प्रदीप कुमार ने कहा कि अगर सरकार पीस मील कर्मचारियों की मांगों पर कोई फैसला नहीं लेती है तो सभी पीस मील कर्मचारी 23 जुलाई को काला बिल्ला लगाकर व गेट मीटिंग के माध्यम से रोष प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी सरकारी की होगी. इस मौके पर सौरभ खन्ना, विवेक गुलेरिया, रमी, मोहनी व अन्य पीस कर्मचारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री का किसानों को सुझाव, रासायनिक की बजाय प्राकृतिक खेती को अपनाएं

Last Updated : Jul 21, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details