धर्मशाला: कोरोना वायरस को लेकर जहां हर तरफ खौफ का माहौल है, वहीं एचआरटीसी भी इसको लेकर अलर्ट हो गया है. जिसके चलते बस अड्डों पर सेनेटाइजेशन कार्य शुरू किया गया है. जिसके तहत सरकारी, निजी और बाहरी राज्यों की अंडरटेकिंग बसों की सेनेटाइजेशन की जा रही है. जिससे बसों में सफर करने वाले यात्रियों को किसी तरह की खतरा न रहे. इसी कड़ी में धर्मशाला बस अड्डे में भी सेनेटाइजशन का काम शुरू हो गया है.
करोना वायरस के चलते बस अड्डे को स्वच्छ रखने और बसों को सेनेटाइजेशन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, ऐसे में खाली बसों में सेनेटाईजेशन किया जा रहा है, ताकि कोरोना वायरस को लेकर कोई भी भय का वातावरण यात्रियों में न रहे.