हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HRTC ने बस चालकों और परिचालकों को जारी किए आदेश, पंजाब में संवेदनशील स्थिति में तुरंत हिमाचल लौटें

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस चालकों और परिचालकों को आदेश जारी किए हैं कि अगर पंजाब में किसी तरह की दंगा फसाद या संवदेनशील परिस्थिति पैदा होती है तो बसों को तुरंत हिमाचल की तरफ मोड़ दिया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो.

kangra latest news, कांगड़ा लेटेस्ट न्यूज़
आरएम धर्मशाला राजन कुमार

By

Published : Mar 21, 2023, 5:41 PM IST

आरएम धर्मशाला राजन कुमार

कांगड़ा: पंजाब में फरार अमृतपाल की धर पकड़ के प्रयास लगातार पुलिस द्वारा जारी हैं. जिसके चलते पंजाब में माहौल खराब है और जिला कांगड़ा के बॉर्डर एरिया में भी हिमाचल पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है या कहा जा सकता है की पुलिस का पहरा बढ़ाया गया है. इसी कड़ी में अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस चालकों और परिचालकों को आदेश जारी किए हैं कि अगर पंजाब में किसी तरह की दंगा फसाद या संवदेनशील परिस्थिति पैदा होती है तो बसों को तुरंत हिमाचल की तरफ मोड़ दिया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो.

आरएम धर्मशाला राजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पंजाब मे चले वाले सभी रूटों के ड्राइवरों और परिचालकों को आदेश जारी किए हैं कि जब भी कोई तनावपूर्ण स्थिति पंजाब के किसी भी हिस्से में दिखाई दे तो बसों को तुरंत प्रभाव से हिमाचल की तरफ मोड़ा जाए, ताकि समय रहते हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर कर रहे यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा का ज्यादातर हिस्सा पंजाब राज्य से सटा हुआ है. ऐसे में लाखों की संख्या में आए दिन यात्री भी पंजाब से हिमाचल और हिमाचल से पंजाब की और सफर करते हैं, लेकिन जब से पंजाब में स्तिथि तनावपूर्ण हुई है तब से यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आई है.

आरएम धर्मशाला राजन कुमार ने कहा कि धर्मशाला डिपो से पंजाब की और जाने वाली बसों को निरंतर चलाया जा रहा है और किसी भी रूट को अभी तक बंद नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला से पंजाब की और कुल 17 रूटों पर बसों को चलाया जाता है जिसमें से 6 रूट पठानकोट के लिए, 6 रूट होशियारपुर के लिए 2 लुधियाना 2 अमृतसर और एक जालंधर के लिए चलाया जाता है उन्होंने कहा कि इन रूटों पर चलने वाले सभी चालकों परिचालकों को निर्देश दे दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता, बच्चों से लेकर बुजर्ग पहलवानों ने दिखाया दमखम

ABOUT THE AUTHOR

...view details