ज्वालाजी: अमृतसर जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई. भरभाईं से लगभग 3 या 4 किलोमीटर आगे आने के बाद, क्लच रोड खराब होने के चलते बस के परिचालक को ये बस वहीं खड़ी करनी पड़ी.
चिंतपूर्णी रोड पर हांफी HRTC बस, तपती धूप में दूसरी बस का इंतजार करते रहे यात्री - Himachal Road transportation corporation
ज्वालाजी से अमृतसर जाने वाली पथ परिवहन निगम की बस तकनीकी खराबी के चलते चिंतपूर्णी रोड पर हांफ गई. तकरीबन आधा घण्टा तक दूसरी बस का इंतजार करती रही सवारियां.
HRTC bus
ये भी पढ़े: खंडहर से जंगल बन गया कटोच गढ़ किला, न पर्यटन विकसित और न ही स्थानीय लोगों को मिला रोजगा
बता दें कि ये बस देहरा डिपू की है. इस बस के खराब होने के चलते बस में बैठी सवारियों को तपती धूप में दूसरी परिवहन निगम की बस का इंतजार करना पड़ा. धूप में लगभग आधा घण्टा तक इतंजार करने के बाद अमृतसर जाने बाली दूसरी बस आई, जिसमें सवारियों को बिठाया गया.