धर्मशाला: जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में एक महिला के साथ हिमाचल पथ परिवनह निगम की बस में अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है. निगम की बस में सफर कर रही एक महिला ने बस के परिचालक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए आरएम को इसकी शिकायत दी है.
HRTC बस में कंडक्टर ने महिला से किया अभद्र व्यवहार, आरएम से की शिकायत - सुलह-ननाओ-धर्मशाला रूट
धर्मशलाा में एचआरटीसी के परिचालक पर महिला ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए आरएम से शिकायत दी है. दोंने पक्षों के बयान रिकार्ड कर नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
चआरटीसी के परिचालक पर महिला ने अभद्र व्यवहार का आरोप
महिला की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आरएम धर्मशाला ने दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया है. जिसके बाद दोनों पक्षों की स्टेटमेंट्स रिकॉर्ड की जाएंगी और नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुलह-ननाओ-धर्मशाला रूट पर चल रही परिवहन निगम धर्मशाला डिपो की बस में सवार महिला ने परिचालक पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत आरएम धर्मशाला से की.