धर्मशाला: प्रदेश में एक के बाद हुए एक हादसों ने झकझोर कर रख दिया है. मंगलवार को पुलिस थाना मैक्लोडगंज के अंतर्गत एचआरटीसी बस सैन्य क्षेत्र में दीवार से टकराने के बाद पेड़ से टकराई. गनीमत ये रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सतोवरी से धर्मशाला जा रही एचआरटीसी बस आर्मी कैंटीन एरिया के समीप मोड़ काटने वक्त दीवार से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई.
बताया जा रहा है कि पेड़ से टकराने से बस खाई में गिरने से बच गई. बस में 18 से 19 यात्री सवार थे. गनीमत ये रही कि बस में बैठे यात्रियों में से किसी को भी चोट नहीं आई है.