धर्मशाला: शिक्षा सत्र 2020-2021 के प्रवेश फार्म जमा करवाने की तिथि अब 07 नवम्बर, 2020 तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र खनियारा के निदेशक ने दी है. उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने एमए संस्कृत, हिन्दी, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, एम कॉम और एमएससी गणित में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह छात्र उपरोक्त दर्शाए गए विषयों में अपना आवेदन 07 नवम्बर, 2020 शाम 5 बजे तक धर्मशाला के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.
07 नवम्बर तक करें HPU के रिजनल सेंटर में प्रवेश के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई - dhramshala news
शिक्षा सत्र 2020-2021 के प्रवेश फार्म जमा करवाने की तिथि अब 07 नवम्बर, 2020 तक बढ़ा दी गई है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र खनियारा के निदेशक ने दी है.
![07 नवम्बर तक करें HPU के रिजनल सेंटर में प्रवेश के लिए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई HPU Regional Center Khaniara has increased admission date](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9403756-1035-9403756-1604326872289.jpg)
उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने एमबीए और एलएलबी (तीन वर्षीय) विषयों में प्रवेश परीक्षा दी थी, वह छात्र भी प्रवेश परीक्षा में अर्जित किए गए अंकों की प्रति सहित 07 नवम्बर, 2020 शाम 5 बजे तक फार्म जमा करवा सकते हैं.
निदेशक ने कहा कि सभी आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त सभी विषयों में आवेदन फार्म के साथ स्नातक विषय की तृतीय वर्ष/छठे समैस्टर की प्रति सीजीपीए सहित लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि इन विषयों में प्रवेश लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय केन्द्र की वेबसाइट से विवरणिका और प्रवेश के लिए फार्म डाउन लोड कर सकते है.