धर्मशालाः भारत-साउथ अफ्रीका के 15 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर एचपीसीए पूरी तरह तैयार है. एचपीसीए प्रवक्ता संजय शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि सभी तैयारियों चाहे खिलाड़ियों के ठहराने की, मैदान के अंदर की, प्रेक्टिस सेशन सहित सब तैयारियां लगभग अपने अंतिम दौर में हैं.
9 सितंबर को साउथ अफ्रीका की टीम मैच से पहले छह दिन पहले यहां पहुंच जाएगी और टीम खिलाड़ी समय-समय पर यहां प्रेक्टिस भी करेंगे और यहां की वादियों का लुत्फ भी उठाएंगे. प्रशासनिक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं, जो भी बैठक प्रशासन व पुलिस के साथ होनी हैं, उन्हें पूरा कर लिया गया है. दर्शकों व खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं और मैच के दौरान कड़े सुरक्षा इंतजाम रहेंगे.