धर्मशाला:सूबे की सीमाओं को पर्यटकों सहित अन्य लोगों के आवागमन के लिए खोलने के बाद भी एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला के दीदार पर्यटक 26 सितंबर तक नहीं कर पाएंगे.
स्टेडियम को पर्यटकों और खिलाड़ियों के लिए खोलने के लिए एचपीसीए प्रबंधन पहले अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगा. 26 सितंबर को होने वाली इस बैठक में कई स्टेडियम को खोलने सहित कई अन्य महत्त्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद धर्मशाला आने वाले पर्यटकों को स्टेडियम के दीदार करने की आस जगी है, लेकिन स्टेडियम में सामाजिक दूरी की पालना को लेकर एचपीसीए प्रबंधन ने स्टेडियम के द्वार पर्यटकों के लिए अभी न खोलने का फैसला लिया है.
स्टेडियम को पर्यटकों और खिलाड़ियों के लिए खोलने का फैसला एचपीसीए प्रबंधन की 26 सितंबर को होने वाली एक बैठक में लिया जाएगा. बैठक में प्रदेश और केंद्र सरकार की एसओपी के तहत गाइडलाइन तैयार करवाई जाएंगी, उसके बाद ही स्टेडियम को पर्यटकों व खिलाड़ियों के लिए खोलने का फैसला लिया जाएगा.
वहीं, एचपीसीए के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के द्वार अभी तक पर्यटकों और खिलाड़ियों के लिए फिलहाल 26 सितंबर तक नहीं खोले जाएंगे. 26 सितंबर को एचपीसीए पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें स्टेडियम को खोलने सहित कई अन्य फैसले लिए जाएंगे.