हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IND VS SA ODI: 12 मार्च को होने वाले मैच को लेकर HPCA तैयार, - बीसीसीआई के पदाधिकारियों

12 मार्च को धर्मशाला में भारत -साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच को लेकर एचपीसीए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 12 मार्च को होने वाले मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.

India South Africa match
12 तारीख को होने वाले मैच को लेकर एचपीसीए की तैयारियां पूरी.

By

Published : Mar 10, 2020, 12:14 PM IST

धर्मशाला: 12 मार्च को धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे वन-डे को लेकर एचपीसीए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 12 मार्च को होने वाले मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सभी कमेटियां काम मे जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि 12 मार्च को मैच का आनंद उठाए और शहर की खूबसूरती को देखने के लिए

सचिव ने कहा कि 11 मार्च को दोनों टीमें अलग-अलग सेशन में आकर अभ्यास करेगी और 12 मार्च को क्रिकेट मैच खेला जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि देवता इन्द्रू नाग के दर जाकर पूजा अर्चना की गई है और वहां से सफल मैच के आयोजन के लिए सकरात्मक जबाब मिला है.

वहीं, सचिव सुमित शर्मा ने मैच के दौरन आने वाले अथितियों को लेकर कहा कि यह कहना बहुत जलद होगा की मैच में कौन कौन आ रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर के आने का कार्यक्रम तय होगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के पदाधिकारियों का भी तय कर्यक्रम नही मिला है.

वीडियो रिपोर्ट.

सुमित शर्मा ने कहा कि मैच में सभी ने अपने आने के लिए सकरात्मक राय दी है और हमे विश्वास है कि इस मैच को देखने सभी आएंगे. टिकट काउंटर में कम भीड़ को लेकर उन्होंने कहा कि इस वक्त एग्जाम के दिन चल रहे है और आने वाले दिनों में टिकट बिकेगी. उन्होंने कहा प्राइस कोई विषय नही है मैच देखने वाले टिकट लेगे ही.

ये भी पढ़ें:सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की दी बधाई, कोरोना को लेकर गंभीर सरकार


ABOUT THE AUTHOR

...view details