धर्मशाला: 12 मार्च को धर्मशाला में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रहे वन-डे को लेकर एचपीसीए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि 12 मार्च को होने वाले मैच को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सभी कमेटियां काम मे जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि 12 मार्च को मैच का आनंद उठाए और शहर की खूबसूरती को देखने के लिए
सचिव ने कहा कि 11 मार्च को दोनों टीमें अलग-अलग सेशन में आकर अभ्यास करेगी और 12 मार्च को क्रिकेट मैच खेला जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि देवता इन्द्रू नाग के दर जाकर पूजा अर्चना की गई है और वहां से सफल मैच के आयोजन के लिए सकरात्मक जबाब मिला है.