हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HPCA ने भगवान इंद्रुनाग मंदिर में की पूजा अर्चना, मैच के दौरान बारिश ना होने की मांगी मन्नत - HPCA Latest News

आज HPCA के अधिकारियों ने धर्मशाला में भगवान इंद्रुनाग से 17 व 19 मई को होने वाले मैचों के दौरान बारिश ना होने को लेकर प्रार्थना की है. पढ़ें पूरी खबर...

HPCA offered prayers at Lord Indrunag temple
HPCA ने भगवान इंद्रुनाग मंदिर में की पूजा अर्चना

By

Published : May 7, 2023, 6:59 PM IST

HPCA ने भगवान इंद्रुनाग मंदिर में की पूजा अर्चना

धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को होने वाले आईपीएल मैच के सफल आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन (एचपीसीए) के अधिकारियों ने रविवार को भगवान इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चाना की और कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया. ऐसा माना जाता है कि क्षेत्र में जितने भी छोटे-बढ़े आयोजन होते हैं तो इंद्रुनाग देवता से बारिश न होने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है.

धर्मशाला में 17 मई को पंजाब और दिल्ली और 19 मई को पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है, लेकिन धर्मशाला में अब तक खेले गए कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है. इससे दर्शकों की चिंता भी बढ़ने लगी है. धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कई मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं.

एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने इस मौके पर कहा कि 10 सालों के बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने जा रहे हैं. दो मैच 17 व 19 को धर्मशाला में खेले जाएंगे और एक बार फिर से पंजाब किंग्स इलेवन ने धर्मशाला क्रिकेट मैदान को अपना होम ग्राउंड माना है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के आराध्य देवता इंद्रुनाग के पूजा की गई है, ताकि मैचों का सफल आयोजन हो सके.

एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि इंद्रुनाग मंदिर में यज्ञ के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया गया है. मैचों के आयोजन से पहले हम भगवान इंद्रुनाग की शरण में आते हैं, व भगवान इंद्रुनाग में हमारी आस्था है. उन्होंने कहा कि हम अपने देवी-देवताओं की पूजा करते हैं और इंद्रुनाग धर्मशाला के अराध्य देवता हैं और मैच की सफलता के लिए उनका पूजन किया गया है.

Read Also-तूफान और बारिश का कहर, धर्मशाला में चल रहे विरासत कार्यक्रम का उड़ा पंडाल, व्यापारियों को लाखों का नुकसान

Read Realted Article:धर्मशाला में मैच की टिकटों के पैसे होंगे वापस, खेल रद्द होने से HPCA निराश

ABOUT THE AUTHOR

...view details