धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को होने वाले आईपीएल मैच के सफल आयोजन को लेकर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन (एचपीसीए) के अधिकारियों ने रविवार को भगवान इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चाना की और कन्या पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया. ऐसा माना जाता है कि क्षेत्र में जितने भी छोटे-बढ़े आयोजन होते हैं तो इंद्रुनाग देवता से बारिश न होने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है.
धर्मशाला में 17 मई को पंजाब और दिल्ली और 19 मई को पंजाब और राजस्थान की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है, लेकिन धर्मशाला में अब तक खेले गए कई मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है. इससे दर्शकों की चिंता भी बढ़ने लगी है. धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कई मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं.
एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा ने इस मौके पर कहा कि 10 सालों के बाद धर्मशाला में आईपीएल के मैच होने जा रहे हैं. दो मैच 17 व 19 को धर्मशाला में खेले जाएंगे और एक बार फिर से पंजाब किंग्स इलेवन ने धर्मशाला क्रिकेट मैदान को अपना होम ग्राउंड माना है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला के आराध्य देवता इंद्रुनाग के पूजा की गई है, ताकि मैचों का सफल आयोजन हो सके.